राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन का केंद्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह ने कहा कि बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हटिया विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है ।
हालांकि भाजपा और कांग्रेस के टिकट की घोषणा अभी बाकी है आपको बताते चले की भाजपा और कांग्रेस का दर्जनों से अधिक उम्मीदवार हटिया में अपना ताल ठोक रहे हैं और दोनों राष्ट्रीय पार्टी है किस उम्मीदवार का टिकट कंफर्म पार्टी करेंगी यह समय ही बताएगा सूत्रों से खबर आई है कि निपु सिंह का लगातार हटिया में लोकप्रियता बढ़ रही है उनके ईमानदारी और संस्कार को देखते हुए हटिया का जनता उन्हें अधिक पसंद कर रही है एक तरफ भाजपा और कांग्रेस से नाराज जनता निपु सिंह से उम्मीद और आस लगा कर बैठी है और सिंह करीब एक दशक से हटिया विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच है आने वाले समय में भाजपा, कांग्रेस और निपु सिंह में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है हालांकि निपु सिंह का समर्थकों का कहना है कि इस बार जनता मटन, चिकन, शराब और पैसा का लालच देखकर वोट नहीं डालेगी इस बार संस्कारी ,ईमानदारी, मेहनती और विकास पुरुष देखकर वोट डालेगी ।
Tags
रांची