रांची। राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह ने इस महीना मां दुर्गा और मां काली से आशीर्वाद लेने कोलकाता जाएंगे ।
बता दें कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर है प्रत्येक पंडाल जीवन के एक अलग पहलू या एक शीर्ष विषय को दर्शाता है दूर-दूर से कलाकारों आकर कई महीनें काम कर के पूजा पंडालों का निर्माण किया है और कोलकाता की दुर्गा पूजा विश्व प्रसिद्ध है भक्तों को कोलकाता में विभिन्न विभिन्न तरह के पंडाल देखने को मिलता है ।
इस महापर्व दुर्गा पूजा के अवसर पर निपु सिंह अपने सभी परिवारों के साथ सात दिनों तक दुर्गा मां के पंडालों का भ्रमण करेंगे और महाष्टमी के दिन गडिया स्थित नवम दुर्गा मां पंडाल में पूजा-अर्चना करेंगे और माँ दुर्गा और माँ काली से सभी परिवारों के साथ आशीर्वाद लेंगे और भ्रष्टाचार मुक्त, नशा मुक्त और अपराध मुक्त भारत का दुआ मांगेंगे ।
Tags
रांची