पलामू। विश्रामपुर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी व इनके पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी के नामों का अनुशंसा किया गया है। जिसका विरोध पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं का एक स्वर में कहना था कि भाजपा दोनों को छोड़ किसी को भी टिकट दे तो भारी मतों से चुनाव जीता कर भेजेंगे। विश्रामपुर विधानसभा में स्थानीय विधायक का तानाशाही कायम है। किसी भी कार्यकता को इनके द्वारा सम्मान नहीं दिया जाता। ऐसे में कार्यकर्ता दोनों का विरोध करेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध मार्च भी निकाला गया। विश्रामपुर विधानसभा के सातों प्रखंड में स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी व उनके पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी के विरुद्ध आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाप-बेटा दोनों पार्टी सिंबल को अपना पैकेट में होना बताते है। जो कार्यकर्ताओं का सम्मान न कर अनादर है। सभी का कहना था कि दोनों को छोड़कर भाजपा जिन्हें भी टिकट देगी पूरी दमखम के साथ के साथ जीताने का काम करेंगे। वहीं पिता पुत्र को टिकट देती है तो सभी कार्यकर्ता अपना वोट नोटा में वोट डालकर इनका विरोध करेंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को विश्रामपुर विधानसभा से हार का सामना करना पड़ सकता है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता सह ऊटारी जिला परिषद अरविंद सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, विनोद ओझा, सत्येंद्र चौबे, योगेन्द्र मेहता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
Tags
पलामू