आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, झारखंड 2024 को लेकर पलामू समाहरणालय के सभागार में एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलामू के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए चुनावी प्रक्रिया और सुरक्षा इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
दोनों अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों और जनता से अपील की कि वे चुनाव के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन के साथ मिलकर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
Tags
पलामू