कागज पर हो रहा विकास का काम,जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी ऑफिस तक है सीमित : भाकपा |PM Aawass and Abuaa Aawass


प्रधानमंत्री एवं अबुआ आवास से आज भी गरीब दलित वंचित : रूचिर तिवारी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने बदलाव यात्रा के 21 वां दिन चैनपुर प्रखंड के बैरांव पंचायत के ग्राम बैरांव,बरवाही,करमाहा,गीधा टोला,पहियार, में मिलकर उनकी जनसमस्याओं से अवगत हुआ। मौके पर यह पाया कि बैरांव पंचायत के गरीबों एवं दलितों को सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ का लाभ अभी तक लोगों को नहीं मिला है वही पशु सेड एवं बकरी पालन से भी आम लोग वंचित है पीने के पानी के लिए चापा कल भी लोगों के यहां नहीं लगा हुआ जबकि जिले में सांसद कोटे विधायक कोटे से लगने वाला चापाकल का कोई अता पता नहीं है। वही पलामू उपायुक्त को भी कंपनी ने 100  चापाकल लगाने हेतु चेक दिया था वह कहां लगा इसका कोई अता-पता नहीं चला ऐसी स्थिति में यह मालूम पड़ता है कि यहां के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मिलकर लूट मचाए हुए हैं गरीब एवं आम जनता का विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। आवास योजना से वंचित महिला में वन सत्या देवी, सगुनी देवी शीला देवी शकील देवी विजय ,चौधरी उदय चौधरी संगीता देवी ,सुनीता देवी, वेदवंती देवी ,बसंती देवी सरोज कुमार ,बिंदा देवी, लीलावती देवी गुड्डू भूइंया ,गायत्री देवी, सुमित्रा देवी फुदनी देवी शाहित सैकड़ो लोग आवास योजना से वंचित है। वही नौजवान बेरोजगारी का डांस झेल रहे हैं ऐसी स्थिति में भाकपा का यह बदलाव यात्रा लोगों को नई दिशा देगी। मौके पर किसान नेता रामराज तिवारी ने कहा कि जननेता विस प्रत्याशी रुचिर तिवारी के बदलाव यात्रा का भारी समर्थन मिल रहा है जनता इस बार गोलबंद होकर उनके हाथों को मजबूत करेगी एवं जीताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगी तभी गरीब दलित एवं आम जनता के विकास का काम हो होगा । जनसंपर्क अभियान में सुरेंद्र तिवारी,प्रेम तिवारी, रितेश कुमार पिंटू बैठा अशोक चौधरी अयोध्या ठाकुर राजनाथ ठाकुर विजय चौधरी उदय चौधरी सतीश चौधरी बलभद्र चौधरी सहित कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने