पलामू मानवाधिकार आयोग करेगी लोगों को कानून के प्रति जागरूक : रूचिर |Palamu Human Right Commission


मानवाधिकार आयोग संध्या सिन्हा उर्फ संध्या देवी मानवाधिकार आयोग पश्चिमी सूचना डाल्टनगंज पलामू बोर्ड अध्यक्ष ,जनरल सेक्रेटरी में एम . एन . शर्मा अधिवक्ता रुचिर तिवारी मानवाधिकार आयोग को ऑर्डिनेटर लीगल सेल ने पलामू डी एल एस ऐ के अध्यक्ष श्री अर्पित श्रीवास्तव से मुलाकात कर मानवाधिकार आयोग का लोगों एवं आवेदन देकर कहां की मानवाधिकार आयोग की पलामू टीम निस्वार्थ भाव से पलामू में सेवा करने के लिए तैयार है किसी प्रकार के मामले में जिससे मानव का कल्याण का मामला जुड़ा हुआ हो एवं मानव समाज के हितों के लिए हमेशा मानवाधिकार आयोग बढ़ चढ़कर भाग लेगी एवं कार्य करेगी। मौके पर अधिवक्ता सह मानवाधिकार आयोग के पलामू कोऑर्डिनेटर श्री रुचिर तिवारी ने कहा कि मानव मूल्यों के आगे कोई भी सेवा धरती पर नहीं है कहीं भी मानव के हितों की रक्षा के लिए मानवाधिकार की टीम पलामू हमेशा कार्य करने के लिए बढ़कर हिस्सा लेगी एवं निस्वार्थ भाव से काम करेगी चाहे वह मामला कानूनी हो या दूसरी तरह का मामला हो सभी का समाधान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने