हर साल की भाँति इस साल भी वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने किया अनोखा कन्यापूजन |Navratri Puja


स्टेशन परिसर डालटनगंज में हर साल की भांति इस साल भी वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने किया अनोखा कन्या पूजन । वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने बताया की हर साल हम लोग ऐसी बच्चियों को स्टेशन परिसर में इकट्ठा करते हैं जिनको समाज उनके अधिकार देने से वंचित रखता है , मगर वे भी देवी का रूप ही हैं इसलिए बिल्कुल पारंपरिक तरीके से उनका कन्या पूजन किया जाता है । सबसे पहले सभी बच्चियों को अलता लगाकर , बिंदी लगाई गई, उनके पैर रंगे गए उनका श्रृंगार किया गया । इसके बाद  ससम्मान उन्हें चुनरी ओढ़ाकर कर,उनके लिए प्रसाद के रूप में खीर पूड़ी चना जलेबी मिठाई फल और अन्य सामग्रियां दी गईं ।सभी सदस्य अपने अपने घर से खीर, पूरी,चना,फल,मिठाई  आदि लेकर आए ।सबसे पहले उनकी आरती की गई शर्मिला वर्मा ने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा की उनके सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम संभव हो पाते हैं! हर सदस्य का  हमेशा इस कन्या पूजन में सहयोग रहता है  । मौके पर टीम के सभी सदस्य मौजूद थे जिनके नाम है विवेक वर्मा, मन्नत सिंह बग्गा, आशुतोष  कुमार सिंह, सुषमा देवी,संध्या अग्रवाल, अंजू शर्मा, सुमन, सुभाष विश्वकर्मा, खुशबू, ज्योति अग्रवाल ,शुभम बिहारी,हरप्रीत कौर सतपाल कौर ,रिमी ठकराल और सौभाग्य सृजन।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने