ढांचाबार में निकाली गई कलश यात्रा, मां दुर्गे की आराधना में जुटे भक्त |Navratri Puja Kalash Yatra


पलामू। कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि की शुरुआत हुई. सभी तरफ मां दुर्गा की आराधना हो रही है. मंत्रोच्चारण से माहौल भक्ति में हो गया है. इधर ढांचाबार सह बृद्धखैरा के जय मां दुर्गा युवा क्लब द्वारा कलश यात्रा के साथ पूजा की शुरुआत की गई. बता दें कि गुरुवार के पूर्वाहन महिला, युवती और बच्चियां कलश यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा दुर्गा स्थान से बेनुगोपाल मंदिर होते हुए खुझा नदी से जल लेकर दुर्गा मंडप पहुंचे. इस यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली. यहां पूजा समिति के द्वारा बताया गया कि पिछले 11 वर्ष से लगातार कलश यात्रा निकाली जा रही है. कलश यात्रा के साथ यहां पूजा की शुरुआत होती है. बताया कि  दुर्गा मंडप के प्रति ,लोगों की गहरी आस्था है. यहां मांगी गई मन्नत अवश्य पूर्ण होती है. मंडप में कलश स्थापना की गई है.सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनातःवहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. प्रथम पूजा के दिन से ही जवान जगह जगह मुस्तैद दिख रहे हैं।

समिति के प्रभारी मयंक सिंह!
अध्यक्ष नवल सिंह, श्याम किशोर सिंह, सुजीत सिंह, बिट्टू सिंह , राजा रजक, मोहित सिंह , आर्यन सिंह , आदर्श सिंह, अंकुश सिंह, अंकित सिंह, राहुल रजक , मानकी प्रजापति और पूरे गांव के लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने