सुआ बिनुआ रेलवे अंडरपास निर्माण कर रेल हादसों को रोकना प्राथमिकता : रूचिर तिवारी |MLA candidate


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव विधायक प्रत्याशी  ने कचहरी में अधिवक्ताओं,ताईदों व मुंशीयों से समर्थन मांगा जिसके बाद सदर अंचल के ग्राम-चियांकी, सुआ,कौड़िया,बिनहवा टोला,बुढ़वा पीपल शाहित दर्जनों गांव में आम जनता से विकास की नई गाथा लिखने के लिए वोट मांगा।

श्री तिवारी ने लोगों से अपील किया कि एक बार जनता उन्हें सेवा करने का मौका दें। विधायक का का क्या कार्य और कर्तव्य होता है यह वो करके दिखेंगे।

जनसंपर्क के दरमियान बिनुआ टोला में रेल फाटक के पास रेल हादसे का शिकार हुए व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात भी किया और कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद बिनुआ टोला रेल फाटक प्रथम प्राथमिकता होगी। पहले भी इसके आंदोलन किया है और आगे भी करेंगे‌।

जनसंपर्क अभियान के दरमियान सदर उप प्रमुख शीतल सिंह चरणों ने विधायक उम्मीदवार रुचिर तिवारी का जोरदार स्वागत किया एवं कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने,बालू का मुद्दा उठाने एवं बिनुआ टोला में रेल फाटक सहित कई आंदोलनों की अगवाई करने वाले युवा प्रत्याशी रुचिर तिवारी को जनता एक बार मौका दे।

मौके पर रंगनाथ चौबे ने कहा कि सबको देखा बारी-बारी अबकी बार रूचिर तिवारी। 

उमेश सिंह चेरो ने कहा कि जनता इस बार जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर विकास एवं भ्रष्ट पदाधिकारी पर नकल करने के लिए हसुआ वाली छाप सिंबल पर बटन दबाए।

जनसंपर्क अभियान में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, शंकर चंद्रवंशी, दीपक पांडे, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, वीरेंद्र सिंह चेरो शाहित कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने