जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की,सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखने का निर्देश |Meeting with various cells and BDO-CO


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न कोषांगों व बीडीओ-सीओ संग बैठक कर चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक की।इस दौरान उन्होंने सभी संबंधितों से अपने आईएसआर का अवलोकन करने,आईएसआर से बूथों की दूरी का अवलोकन करने व सभी बूथों पर एएमएफ बहाल रखने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि अगर किसी को आईएसआर से जुड़ी कोई समस्या हो तो अभी ही बतायें ताकि उसका निराकरण समय रहते किया जा सके।उन्होंने सभी बीडीओ-सीओ व संबंधित थाना प्रभारी को बेहतर समन्वय में रहने की बात कही।उन्होंने विधानसभा वार सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी से नजरी नक्शा के अनुसार आईएसआर की विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली।

आज की बैठक में उन्होंने सभी बीडीओ-सीओ को अपने अधीन सभी सभी बूथों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा रैंप,पेयजल,शौचालय,आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।उन्होंने कहा कि आप सभी लोग गांवों में जाकर लोगों को 13 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किये।इसके अलावे उन्होंने सभी अंतर जिला चेक पोस्ट पर सभी संदिग्ध वाहनों की जांच करने की बात कही।उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व सभी बूथों पर मतदाता सूची अवश्य रूप से प्रकाशित करें ताकि सभी मतदाताओं को मतदान से पूर्व उन्हें उनका क्रमांक नंबर की जानकारी हो सकें।इसी तरह वोटर इनफार्मेशन स्लीप का वितरण मतदान से पांच दिन शेष से वितरण प्रारंभ हो,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये।इस अवसर पर एसपी रिष्मा रमेशन,उप विकास आयुक्त,तीनों एसडीओ,समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने