विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र पलामू पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुमा में अरविंद सिंह के किराना दुकान पर छापा मारा गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई, जिसका उद्देश्य चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर सख्ती से रोक लगाना है।
इस छापेमारी में बरामद:-
1. 24 लीटर बियर।
2. 9 लीटर विदेशी शराब।
3. 8 लीटर देशी मसाला शराब।
मौके पर पुलिस ने दुकान के मालिक से पूछताछ की और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए इस तरह की छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
पलामू पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे अवैध गतिविधियों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें, ताकि निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव संपन्न हो सके।
Tags
पलामू