सामाजिक समरसता का संगम है यज्ञ, जहां से मुक्ति का मार्ग निकलता है : अविनाश देव |Lakshmi Narayan Yagya


पलामू।
विश्व ख्याति प्राप्त परम श्रद्धेय संत जियर स्वामी जी के लक्ष्मी नारायण यज्ञ पूर्व चातुर्मास के अंतिम दिन सिंगरा ग्राम में प्रवचन सुना और दर्शन कीये। शष्टांग दंडवत कर आशीर्वाद प्राप्त किए। यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष अंगवस्त्र देकर स्वागत किए। कल विजयादशमी है और कल ही जलयात्रा है जो एक सप्ताह तक अमानत नदी तट धर्म अध्यात्म का मुशलाधार वारिस होगी। जियर स्वामी जी के लोकप्रियता का अंदाज उनके श्रद्धालुओं के उमड़े जन सैलाब से अंदाजा लगाया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद यज्ञ में होने वाला प्रवचन से डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के नागरिक लाभान्वित होंगे। नशा और दुष्कर्म से निजात में कमी आयेगी। आपसी समरसता प्रेम भाईचारा में बढ़ोतरी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने