अदभुत कन्यापूजन का आयोजन करेगा वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट |kanya puja in navratri


नवरात्र के पावन महीने में कन्यापूजन का विशेष महत्व है। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट हर साल नवरात्र के दौरान नवमी को कन्यापूजन का आयोजन करता है।यह आयोजन इस लिए अद्भुत है क्योंकि यह टीम कन्यापूजन जरूरतमंद, बेसहारा बच्चियों का करती है।वैसी बच्चियां जिन्हें अपने घरों  में लाकर लोग मान सम्मान के साथ उनका पूजन नहीं करते।इस अद्भुत, अलौकिक कन्यापूजन में टीम वरदान के अलावा शहर की आम जनता भी जुड़ती है।कई संभ्रांत परिवार की महिलाएं इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हैं।इस साल भी यह आयोजन स्टेशन परिसर में 11/10/2024 को होगा।सुबह के दस बजे से आयोजित इस कन्यापूजन में आप सब भी शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने