राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा के चर्चित प्रत्याशी एवं रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी निपु सिंह ने वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन को पैंतालीस सौ करने और प्राइवेट स्कूलों की री एडमिशन को खत्म करने और बढ़़ते शुल्क पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है ।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां की विधवा विकलांग और गरीब बुजुर्ग की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है उनको देखने वाला कोई नहीं होता है अगर आप उनके पेंशन बढ़ाकर पैंतालीस सौ प्रति महीना कर देते हैं तो यह बहुत बड़ी आपके लिए उपलब्धि होगी और कहां की राज्य के विकास और खुशहाली के लिए यह तीनों का पेंशन बढ़ाकर चुनाव से पहले राज्य के सभी विकलांगों विधवाओं और बुजुर्गों को खुशहाली दें और कहां की बढ़ती स्कूल शुल्क को कम करें और री एडमिशन के शुल्क को खत्म करें और कहा कि यह हमारी पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी की मांग नहीं है और न ही यह हमारी पर्सनल मांग है यह राज्य की हर जनता जो गरीब है और प्राइवेट स्कूलों से तबाह है यह उनकी मांग है।
Tags
रांची