पलामू प्रमंडल के चर्चित ज्वेलरी शोरूम सोना महल में इन दिनों धनतेरस एवं दिवाली के उपलक्ष में भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी 15 अक्टूबर से 1 नवंबर तक लगाई गई है जिसमें ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई राजकोट, मेरठ एवं दुबई तक की ज्वेलरी खरीदने का मौका मिल सकता है। सोना महल के संचालक संतोष कुमार सोनी एवं धनंजय कुमार सोनी का कहना है कि धनतेरस के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट के रूप में ₹50,000 के डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त एवं 10 ग्राम सोने की ज्वेलरी की खरीदारी पर 2250 रुपए की भारी छूट दी जा रही है और सोना महल का वादा है कि कम से कम मेकिंग, कम से कम सोने का भाव और ज्यादा से ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिले यही हमारा उद्देश्य है। सोना महल के संचालक धनंजय सोनी का कहना है कि धनतेरस में ग्राहकों को खरीदारी करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ग्राहक भीड़-भाड़ होने की वजह से अपने मनपसंद ज्वेलरी की खरीदारी नहीं कर पाते हैं। इसीलिए सोना महल की तरफ से यह ज्वेलरी महोत्सव रखा गया है जिसमें ग्राहक अपनी पसंद के ज्वेलरी को बुकिंग करके धनतेरस के दिन डिलीवरी ले सकते हैं। सोने के बढ़ते भाव को देखते हुए लाइटवेट ज्वेलरी पर ज्यादा ग्राहकों की नजर है इस पर ध्यान देते हुए संचालक कम बजट में ज्यादा फैलाव वाले जेवर उपलब्ध कराए है।
Tags
पलामू