संत मरियम स्कूल के छात्रों ने जीत कुंडो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम |Jeet Kundo Martial Arts Championship


मुम्बई में आयोजित 23 वाँ नेशनल स्पोर्ट्स जीत-कुन्डो मार्शल- आर्ट्स चैम्पियनशिप में संत मरियम स्कूल के तीन बाल कराटेकारो ने चुस्ती -फुर्ती के साथ फाईट करते हुए गोल्ड,सिल्वर और ब्राउज मेडल को अपने नाम किया। वे इस प्रकार हैं:-आर्यन कुमार सिंह -गोल्ड मेडल, उज्ज्वला राज-सिल्वर मेडल, अयान सिद्दिकी-ब्राउज मेडल । यह चैम्पियनशिप द स्पोर्ट्स जीतकुन्डो फेडरेशन आँफ इंडिया के तत्वावधान में अँधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आजाद नगर मुम्बई में 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। इस चैम्पियनशिप में पूरे भारत देश मार्शल- आर्ट्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था ।बाल कराटेकार  मुख़्य मार्शल- आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में  मुम्बई  गयीं थी ।  इस चैम्पियनशिप में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल विजेता आर्यन कुमार सिंह और उज्जवल राज को बैंकाँक थाईलैंड में 11-12 जनवरी-025 को आयोजित होने वाली द्वितीय वर्ल्ड  स्पोर्ट्स जीतकुन्डो मार्शल- आर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है । यह संत मरियम स्कूल की एक बड़ी उपलब्धि है । यह जानकारी मुख्य मार्शल- आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने दी। 

छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि थाईलैंड के लिए चयनित होना विद्यालय के साथ साथ पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।  पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने