पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया को सूचना सूचना मिली की सर्वोदय स्कूल सतबरवा के आगे एक राशन दुकान है जिसमे अवैध रूप से अंग्रजी शराब की बिक्री हो रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा एक टीम का गठन किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया । उक्त टीम के सर्वोदय स्कूल के आगे पहुँचा तो देखा कि एक किराना दुकान के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर बैठे हुए है एवं हल्ला गुल्ला कर रहे है। पुलिस वाहन देखते ही सभी लोग भागना शुरू कर दिए। सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप प्रसाद बताया। इनके दुकान में विधिवत छापामारी किया गया तो इनके दुकान से अंग्रेजी एवं टनाका कंपनी का देशी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में सतबरवा थाना कांड सं0-131/24 दि0-26/10/24 बी0एन0एस0 एक्ट की धारा 275/292 एवं 47 (ए) एक्साइज एक्ट दर्ज किया गया ।
गिरफ्तार
1. प्रदीप प्रसाद, उम्र- 46 वर्ष, पिता स्व सुरेश साव, सा0+थाना- सतबरवा, जिला-पलामू
जप्त प्रदर्शः-
(1) Godfather कंपनी का बियर का 27 बोतल एवं केनः 17.750 लीटर अनुमा
(2) Imperial Blue कंपनी का शराब 9 बोतलः-2.790 लीटर
(3) Royal Stag कंपनी का शराब 28 बोतलः-6.600 लीटर
(4) Sterling Reserve कंपनी का शराब 18 बोतलः 4.605 लीटर
(5) Signature Premium bisky कंपनी का शराब का 2 बोतल:-0.555 लीटर
(6) टनाका ब्रांड का एम0एल0 का 82 बोतलः- 14.760 लीटर
कुल अंगेजी शराबः-14.55 लीटर, देशी शराब:-14.760 लीटर, बीयरः-17.750 लीटर