पलामू जिले के छतरपुर सडमा कॉलेज मोड़ के समीप एनएच 98 पर विपरीत दिशा में आ रही मोटरसाइकिल ने छतरपुर से डाल्टनगंज जा रही कार नंबर JH01EB 9617 में जोरदार मारी टक्कर एक घायल का स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया बाइक चालक नावा थाना अंतर्गत सोदाग के नजीर हुसैन पिता गुलामनबी, कार चालक अविनाश कुमार नौडीहा बाजार ब्लॉक ऑपरेटर के रूप में पहचान की गई है सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस ने बाइक और कार को जप्त कर थाना लाया गया।
Tags
पलामू