शिक्षकों के बेहतर प्रयास व विद्यार्थियों के निरंतर अभ्यास का परिणाम है शानदार रिज़ल्ट : अविनाश देव |Half yearly exam results released


पलामू।
संत मरियम विद्यालय कजरी,नावाहाता ब्रांच एवं संत मरियम किड्स स्कूल चैनपुर में बीते दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हुई थी, जिसका परिणाम शनिवार को जारी किया गया।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शानदार रहा।  मालूम हो की संत मरियम आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त तीन विद्यालय अलग-अलग जगहों पर स्थित है। यह सभी विद्यालय पलामू के शिक्षा जगत में सफल परिणाम देता रहा है, जिसका मूल कारण यह है कि इन सभी विद्यालयों का बागडोर एक ही हाथों में है। लिहाजा यह बच्चों और अभिभावकों के हित में  लाभप्रद साबित  हो रहा है कि इस विद्यालय में शिक्षा दे रहें सैकड़ो शिक्षकों का विचार, नित्य प्रयास एवं उनका समर्पण एक ही केंद्र पर आकर समाहित हो जाती है।  संत मरियम के बच्चे विभिन्न परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम के साथ- साथ कई अन्य तकनीकी कौशल मे भी निपुणता हासिल कर सफलता के राहों पर लगातार गतिमान है। परीक्षा परिणाम पत्र वितरण के दौरान मौके पर मौजूद विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया साथ ही उनके अभिभावकों से भी मुलाकात किया, उस दौरान उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे सिर्फ विद्यालयी परीक्षाओं में ही सर्वोच्च अंक प्राप्त नहीं कर रहे हैं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का परचम भी लहरा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बहुत खुशी होती है कि अभिभावकों का विश्वास शिक्षकों के नित्य प्रयास व विद्यार्थियों का निरंतर अभ्यास का लगन रंग ला रहा है, जोकि आने वाले कुछ ही सालों में पलामू के शिक्षा जगत में संत मरियम स्कूल एक नई रंग बिखेरेगी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, संत मरियम किड्स स्कूल के निदेशक आनंद कुमार, उपप्राचार्य एस. वी. शाहा, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, अचला सिंह, रंजना उपाध्याय, निकिता गुप्ता व समस्त शिक्षक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने