झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भाजपा के वाशिंग मशीन में धूल कर साफ़ हो चुके असम के मुख्यमंत्री श्री हेमन्ता विश्वा शर्मा जैसे साम्प्रदायिक व नफरत की राजनीति करने वाले नेताओं के खिलाफ आखिर चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नहीं लेता है? आखिर क्यों भाजपा के आगे आदर्श आचार संहिता,लाचार संहिता में बदल जाता है?
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि हुसैनाबाद में आयोजित जनसभा में असम के मुख्यमंत्री व भाजपा के सह चुनाव प्रभारी द्वारा सत्ता में आने पर हुसैनाबाद का नाम बदलकर हिन्दू नामकरण के साथ जिला बनाने की घोषणा क्या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?
झूठ बोलने में चैम्पियन बन चुके भाजपा के दूसरे नेता यूपी सरकार के मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने बगल में स्थित छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा देवी के समर्थन में आयोजित सभा को छत्तरपुर में संबोधित करते हुए छत्तरपुर को जिला बनाने की घोषणा कर दी,अब बड़ा सवाल यह है कि सत्ता प्राप्ति की बेचैनी में नफ़रत के भाजपाई पुरोधा क्या हुसैनाबाद व छत्तरपुर दोनों को जिला बनवा देंगे? या गोगो-दीदी योजना की तरह यह भी वोट लेने का छलावा है?
बयान में उन्होंने कहा है कि बड़ा सवाल यह है कि भाजपा के शासनकाल में हुसैनाबाद की बंद पड़ी जपला सीमेंट फैक्ट्री समेत पलामू में बन्द पड़े सभी खदानों को खोलवाने के लिए भाजपा ने क्या किया?
बयान के अंत में उन्होंने कांग्रेस के विधायक व मंत्री श्री इरफान अंसारी द्वारा भाजपा नेत्री श्रीमती सीता सोरेन के खिलाफ अभद्र व महिला विरोधी टिप्पणी के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए माॅडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।
Tags
पलामू