घर में परिवार की संख्या बढ़े तो उसे स्वस्थ रहने के लिए वृक्षों की संख्या भी बढ़ना चाहिए : डॉ. कौशल किशोर
बनाराखी मूवमेंट के 48 वर्ष पूरा होने पर दो माह से चल रहे वृक्षों पर रक्षाबंधन अभियान दीप उत्सव के साथ समाप्त हो गया।
पलामू। छतरपुर के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर बाजार प्रांगण में वृक्षों पर रक्षाबंधन और जमशेदपुर के बाबूनहातुन के ओम प्रकाश सिंह के पोता और धनंजय कुमार के पुत्र का नामकरण में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व बनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद, ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल और पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल बच्चा को नामकरण कर आशीर्वाद के रूप में शिव के समान वृक्ष और ऑक्सीजन के सिलेंडर के समान हिमाचल का कपूर का पौधा देकर दीपावली पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।
वहीं डाली बाजार में आयोजित कार्यक्रम में वनरखी मूवमेंट के 48 वर्ष पूरा होने के उपरांत 2 माह से चल रहा है वृक्षों पर रक्षाबंधन और निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन अज़रबैजान के बाकू में अचीवर अवार्ड डॉ कौशल कोऔर थाईलैंड के राजधानी बैंकॉक इंटरनेशनल सेमिनार में उप प्रधानमंत्री कॉर्न देमोरेंसी ने डॉ कौशल को भारत के गौरव अवार्ड से सम्मानित किए थे बिहार के गया और पूनपुन, पलामू में पिपरा थाना, करमा मिडिल स्कूल, सहरसवा,चिरु, सुंगरी, लेस्लीगंज, ताली सभाकर डाली में समापन वृक्षों पर रक्षाबंधन कर किया और उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण धर्म के आठ मुल ज्ञान मन्त्रों की दिलाई शपथ।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि देश और दुनिया में बढ़ती प्रदूषण की आग को देखते हुए दीपावली सादगी से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा दीपावली प्रकाश का त्यौहार है न कि पटाखा फोड़कर वातावरण में वायु,ध्वनि जैसे दर्जनों प्रकार के प्रदूषण फैलाने वाले का, मौके पर ओम प्रकाश सिंह, लीला देवी, माधुरी देवी, शीला देवी, ललन प्रसाद, नवीन कुमार, चंचला देवी, रविंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह छतरपुर पूर्वी से जिला परिषद अमित कुमार जायसवाल, पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल, धनंजय कुमार, धनिया कुमारी, मोनू कुमार, अरुण कुमार जायसवाल , सुचित कुमार उप मुखिया अफजाल अंसारी विनोद यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे उपस्थित थे।
Tags
पलामू