डालटनगंज में प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन, जनता परेशान, सड़कों पर लगा जाम |Electoral Nomination


पलामू।
डालटनगंज के सूदना ओवरब्रिज से लेकर कचहरी तक का इलाका बुधवार को ठप पड़ गया। जब चुनावी नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशियों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए सड़कों को गाड़ियों के काफिले से जाम कर दिया। जिस सड़क पर कभी लोग आसानी से सफर करते थे। वहीं अब प्रत्याशियों का भीड़-भाड़ और गाड़ियों का काफिला आम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। जो नेता और कार्यकर्ता जनता की सेवा करने और उनके हितों की बात करने के वादे के साथ चुनाव में उतरते हैं, वही बुधवार को आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए। लोगों की मदद की कसमें खाने वाले कार्यकर्ता, इस दिन लोगों को यह बताने में लगे थे कि उनकी ताकत कितनी बड़ी है। ऐसा लग रहा था कि वे सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगाकर अपने समर्थकों की गिनती करवा रहे थे।

"आप हमारे नेता हैं या सड़कों पर जाम लगाने वाले?" यह सवाल शायद हर उस शख्स के मन में आया होगा, जो इस जाम में फंसा था। लोग इस बेवजह के शक्ति प्रदर्शन से परेशान हो गए, जबकि सड़क पर फंसे वाहनों के हॉर्न मानो नेताओं के चुनावी भाषण से तेज हो गए थे। यह विडंबना ही है कि जिन नेताओं का दावा है कि वे आम लोगों की मदद करेंगे, वे ही आज उन लोगों की राह में सबसे बड़ी अड़चन बनकर खड़े हो गए हैं। जनता के लिए चुनावी नारों से ज्यादा ज़रूरी है कि सड़कों पर उनका सफर जाम से मुक्त हो। ऐसा लगता है कि नेताओं की सेवा की परिभाषा सिर्फ चुनावी पोस्टरों और भाषणों तक सीमित रह गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने