पलामू। रेलवे में मान्यता प्राप्त फेडरेशन के चुनाव की तारीख 4, 5 और 6 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (ECRMC) ने अपने प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत कर दी है। डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक आम सभा में केन्द्रीय संयुक्त महासचिव बीएम पांडे और शाखा सचिव संजय पासवान ने सैकड़ों रेल कर्मियों के साथ मिलकर NFIR/ECRMC को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। सभा के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से NPS और UPS को नकारते हुए पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली को अपना हक बताया।ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस ने अपने संकल्प के तहत कहा, "ECRMC ही एक विकल्प है," और कर्मचारियों से आम छाप चुनाव चिन्ह पर वोट देकर संगठन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा में रेल कर्मियों की बड़ी भागीदारी ने संगठन की मजबूती को और बल दिया है, और आगामी चुनावों के लिए ECRMC की जीत की उम्मीदों को भी प्रबल किया है।
Tags
पलामू