आपसी सौहार्द व समता का प्रतीक है दशहरा : अविनाश देव |Dussehra Festival- Navratri


पलामू।
दस दिनों तक हर्षोल्लास से चलने वाला दशहरा का त्योहार आज हवन पूजन के साथ समापन हुआ। मातारानी के दर्शनार्थ आज भक्तों का पूजा पंडाल में बाढ़ आ गया। भक्तों ने मातारानी को हसरतभरी निगाहों से दीदार किया और अगले साल के आस लगाए वापस हुए। अविनाश देव ने  सामाजिक कार्यकर्ता,झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता व समाज सेवक होने के नाते आम एवं खास नागरिकों से गहरा लगाव है जिसे हर पूजा पंडालों के दर्शन किया और लोगो से मिल कर अपने डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के कुशल छेम पूछा। कजरी,बैरिया, हाउसिंग कलोनी,बिजली विभाग,2 नंबर टाउन,चैनपुर, पोलपोल,नावाडीह, पोखराहा खुर्द बाजार के पूजा पंडाल सहित अन्य पंडालों को केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षण होने के नाते भ्रमण किया और कमिटी के सदस्यों दर्शकों को संबोधित  करते हुए इन्होंने कहा कि नवरात्र, कन्या पूजन, मां दुर्गे के नौ रूपों से हम सबों को प्रेरणा लेना चाहिए। बेटियों को गर्भ में मारना नहीं है बल्कि पढ़ा कर आगे बढाना है। ग्राम वासियों क्षेत्रवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं, मां भवानी सबों को शक्ति दें ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने