भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने चैनपुर प्रखंड के बसरिया, बुढ़ीबीर, सदर प्रखंड के लहलहे,भोगू, एवं सतबरवा प्रखंड के दुलसुलमा,टावर,धावाडीह सहित शहर के व्यवसाईयों आदि से मिलकर चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दीपावली की शुभकामना दिया और उन्होंने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक बार मुझे सेवा करने का मौका दें जनता जनार्दन के विश्वास पर खरा उतारूंगा हमारा प्रयास सरकारी संस्थानों जैसे अस्पताल, स्कूल, अंचल कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय स्तर पर भ्रष्टाचार रूपी कोढ़ को खत्म करना है भ्रष्ट पदाधिकारी पर लगाम कम्युनिस्ट पार्टी ही लगा सकती है। विस क्षेत्र का यह दुर्भाग्य है कि अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधियों ने चुनाव जीता सभी ने स्वयं अपने लिए आघात संपत्ति अर्जित कर ली उनका जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं रहा और सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता इस बार नकारेगी धन-बल हारेगा और जनबल जीतेगा। व्यवसाईयों को विशेष सुरक्षा दिया जाएगा। चुनाव प्रचार के दरमियान राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार की लड़ाई अंधेरा के खिलाफ प्रकाश की है जिसको चिरने का काम रूचिर कुमार तिवारी करेंगे। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्का के पहलू है इस बार जनता दोनों को नकार कर रूचिर कुमार तिवारी के पक्ष में मतदान करें। चुनाव प्रचार के दरमियान, जमालुद्दीन, सोनू अहमद, अशोक तिवारी, राहुल कुमार तिवारी, रंग बहादुर सिंह, उमेश सिंह चेरो,नसीम राइन किसान नेता रामराज तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने चैनपुर प्रखंड के बसरिया, बुढ़ीबीर, सदर प्रखंड के लहलहे,भोगू, एवं सतबरवा प्रखंड के दुलसुलमा,टावर,धावाडीह सहित शहर के व्यवसाईयों आदि से मिलकर चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दीपावली की शुभकामना दिया और उन्होंने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक बार मुझे सेवा करने का मौका दें जनता जनार्दन के विश्वास पर खरा उतारूंगा हमारा प्रयास सरकारी संस्थानों जैसे अस्पताल, स्कूल, अंचल कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय स्तर पर भ्रष्टाचार रूपी कोढ़ को खत्म करना है भ्रष्ट पदाधिकारी पर लगाम कम्युनिस्ट पार्टी ही लगा सकती है। विस क्षेत्र का यह दुर्भाग्य है कि अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधियों ने चुनाव जीता सभी ने स्वयं अपने लिए आघात संपत्ति अर्जित कर ली उनका जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं रहा और सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता इस बार नकारेगी धन-बल हारेगा और जनबल जीतेगा। व्यवसाईयों को विशेष सुरक्षा दिया जाएगा। चुनाव प्रचार के दरमियान राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार की लड़ाई अंधेरा के खिलाफ प्रकाश की है जिसको चिरने का काम रूचिर कुमार तिवारी करेंगे। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्का के पहलू है इस बार जनता दोनों को नकार कर रूचिर कुमार तिवारी के पक्ष में मतदान करें। चुनाव प्रचार के दरमियान, जमालुद्दीन, सोनू अहमद, अशोक तिवारी, राहुल कुमार तिवारी, रंग बहादुर सिंह, उमेश सिंह चेरो,नसीम राइन किसान नेता रामराज तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।