पलामू। भारतीय संस्कृति, सभ्यता व लोक आस्था का पर्व दीपावली व छठ पूजा के मौके पर चैनपुर स्थित संत मरियम किड्स स्कूल में सुंदर सा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, चैनपुर प्रखंड के प्रमुख श्रीमती गायत्री देवी, निदेशक श्री आनंद कुमार व अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई, जहाँ विद्यालय में अध्यनरत नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा नाटक व भगवान राम के भजनों पर नन्हे पांवों का झूमने का दृश्य सम्मोहक दिखा साथ ही छोटी परियों के द्वारा फलों से दऊरा सजा कर छठ पूजा करने अथवा मां के जैसा हाथों में आंचल लिए भगवान भास्कर की ओर शीश झुकाने का नजारा ऐसा लग रहा था जैसे यू मानो की किड्स स्कूल के परिसर में प्रकाश की एक नई किरण दिखाई दे रही हो, चेतना की एक नई भाव प्रकट हो रही हो, आत्मा में स्नेह की एक नई सवेरा हो चुकी हो। बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखकर अभिभावकों की तालियों की शोर परिसर को गूंजायमान कर रहा था। उक्त मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने बच्चों के कला को काफी सराहा एवं तमाम अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब बच्चे अपनी कला के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सभ्यता व संस्कृति के लिए हम सभी को प्रेरित करते हैं तो ह्रदय भावों से भर जाता है, जब अबुझ बालक हमारी अज्ञानता की चर्चा करते हैं तब बुद्धिजीवी लोगों के मुखों के शब्दे शून्य हो जाती है। आगे श्री देव ने दीपावली व छठ पूजा को लेकर धार्मिक मान्यताओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रकाश का महापर्व दीपावली सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है, यह पर्व अज्ञानता पर ज्ञान की जीत व आध्यात्म को नई प्रकाश देने का पर्व है । लिहाजा इसे अन्य भारतीय धर्म में भी विभिन्न रूपों मे मनाया जाता है। आगे इन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान राम 14 साल वनवास से अयोध्या वापस आये थे उसी प्रकार विद्यार्थी 14 साल तक गहन अध्ययन, त्याग, समर्पण व कठिन परिश्रम के साथ बोर्ड की परीक्षा में बैठते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम से हमें सीख लेने की जरूरत है, हम राम नाम तो जपते हैं लेकिन हमें राम बनने के लिए उनके स्वरूप को आत्मा में उतारना होगा, उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा, उनके जैसा त्याग की भावना को अपने गले लगाना होगा, उनके जैसा पुरुषोत्तम बनने के लिए हमें मर्यादा में रहना होगा। साथ ही शत्रुओं पर विजय पाने के लिए हमें अपने लोगों की लड़ाई में हार स्वीकार करना होगा, मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार की दीपावली आपके जीवन में सुख, समृद्धि, ऊर्जा व ज्ञान की नई प्रकाश बिखेरे। समस्त बच्चें व अभिभावकों को दीपावली व छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं। वहीं विद्यालय के निदेशक आनंद कुमार ने बताया कि दीपावली एक आनंदमय त्यौहार है, यह हमें याद दिलाता है कि सत्य की जीत होती है और प्रकाश अंधकार पर विजय पाता है। निश्चित रूप से यह दीपावली आपके आने वाले दिनों को और भी उजाला प्रदान करेगा, साथ ही इन्होंने दीपावली को स्वच्छ एवं शांत वातावरण में सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रभारी मानशी सिन्हा, शिक्षिका स्वेता रानी, दीपिका सिंह, अर्चना शुक्ला, ज्योति सिन्हा, मोना वर्मा, नेहा सिंह, शिवांगी प्रिया, सूर्या ज्योति अन्य शिक्षक बच्चे व सैकड़ो अभिभावक मौजूद थे।
Tags
पलामू