ऊंटारी के डेवडर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन |Cultural program, Navratri festival


पलामू के उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करकटा ग्राम डेवडर में पूर्व जिला परिषद मनोज कुमार सिंह एवं समाजसेवी सुदामा राम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि उंटारी रोड प्रखंड के पूर्व जिला परिषद मनोज कुमार सिंह एवं पंचायत समिति पति समाजसेवी सुदामा राम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मनोज कुमार सिंह ने बताया की उंटारी रोड प्रखंड में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत सौभाग्य की बात है लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्वक लुफ्त उठाएं उन्होंने बताया कि उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र में अगर सामाजिक कार्यकर्ता के अंतर्गत किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होगी तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा इन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में चढ़ बढ़ कर भाग लिए उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा शांति का चीज है और भाईचारा मिले एक दूसरे को आशीर्वाद दें इन्होंने बताया कि किसी तरह का अफवाह वीडियो वायरल ना करें इस कार्यक्रम का उद्घाटन रमेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह सचिव बुचचू सिंह कोषाध्यक्ष बबन ठाकुर महामंत्री अरुण कुमार सिंह सदस्य मुकेश ठाकुर एस कुमार यादव मिथिलेश ठाकुर बशिष्ट चंद्रवंशी सोमारु सिंह राकेश ठाकुर अजय मिस्त्री वैछनाथ राम  जितेंद्र यादव के साथ गणमान्य उपस्थित थे इस मौके पंचायत समिति पति सुदामा राम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है भाईचारा व मिल्लत का वातावरण कायम होता है उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में सभी की एकता एवं अनुशासन देखकर दिल गदगद हो गया नौजवान किसी भी कार्यक्रम के पिलर होते हैं विशवास है कि शांति एवं अनुशासित रहकर कार्यक्रम को मनाए मौके पर मुकेश ठाकुर  बबन ठाकुर सुदामा राम रटू सिंह एस कुमार यादव कलेंदर चंद्रवंशी नारायण यादव सरजू राजवंशी अजय पासवान के साथ हजारों हजार की संख्या मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने