भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने वार्ड नंबर 4,6,7 में जनसंपर्क अभियान किया एवं लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जिसमें पाया निगम क्षेत्र में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ बल्कि भाजपा के पूर्व मेयर एवं डिप्टी मेयर ने सिर्फ विज्ञापन के माध्यम से अपना चेहरा चमकाने का काम किया ना तो नए क्षेत्रों में नाली बनी और नहीं सड़क बना जो लाइट लगी वह भी लाइट बेकार हो गया आज भी इस क्षेत्र में लोग लाइट के अभाव में अंधेरा में जीने को बेबस है जिसमें सांप बिच्छुओं का खतरा मंडराते रहता रहता है नए क्षेत्र से भाजपा के मेयर ने केवल करोड़ों रुपया टैक्स उगाही करने का काम किया। जनसंपर्क अभियान में बारालोटा अंबेडकर नगर में भी लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ आम जनता के बीच सिर्फ एक ही नर चल रहा है वह है बदलाव का। मौके सीपीएम के जिला सचिव बिजय राम ने कहा कि बदलाव के इस बेयार में लाल झंडा के सच्चे सिपाही गरीब मजदूर दलित के हितैषी रुचिर तिवारी के हाथों को मजबूत करे ताकि डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा में वह विकास की एक नई गाथा लिखें । नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि नौजवान अपने रोजगार एवं नौकरी के लिए युवा प्रत्याशी रुचिर तिवारी के हाथों को मजबूत करें ताकि वह पलामू जिला में नए उद्योग धंधा लाकर युवाओं को रोजगार दे सकें ।जनसंपर्क अभियान में किसान नेता रामराज तिवारी, अनिल राम, प्रेमचंद तिवारी प्रिया रंजन तिवारी, शशिकांत तिवारी, मनजीत राम, धनंजय राम थे।
Tags
पलामू