मतगड़ी में आग लगाने का काम किया जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन दोषी : रूचिर |CPI Palamu


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा के बड़गढ़, चापी, फुलवारी, बरीगांवां, मतगड़ी -क में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जनसमस्याओं से अवगत हुआ एवं जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा के अंतर्गत आने वाला बरगढ़ भंडारिया विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने विकास का कोई काम नहीं किया सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है मतगड़ी क में गढ़वा जिला प्रशासन की गलती के कारण आज गरीबों एवं आम लोगों का जीना माहौल हो गया है आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है रात को लोग डरे हुए सहमे हुए सो रहे हैं लेकिन प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है बल्कि मुख दर्शक बनकर देख रहे हैं यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही जनप्रतिनिधि भाजपा के विधायक दोनों पक्षों में नफरत फैलाने में लगे हुए हैं। वही झारखंड कांग्रेस हेमंत कि पुलिस के लापरवाही के चलते इस प्रकार की घटना घटी इस घटना के जिम्मेवार भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस झामुमो गठबंधन की सरकार भी है। ग्रामीणों ने कहा कि थाना में दरखास्त लेकर जाने के बाद भी हम लोगों का शिकायत नहीं सुना जा रहा है वही सैकड़ो ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा कर दिया गया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी टीम गरीब दलितों के साथ है अभिलंब राज्य सरकार इन पर किया हुआ झूठा मुकदमा वापस ले और दोषी पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करें। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि भाजपा ने हमेशा हिंदू मुस्लिम एवं दलितों को आपस में लड़ाने का काम किया कम्युनिस्ट पार्टी उनके इस मंसूबे को सुबह को कभी पूरा नहीं होने देगी। जनसंपर्क अभियान में निरंजन कमलापुरी, मृत्युंजय तिवारी,नसीम राइन, श्याम सुंदर साव, एस के ओझा , चंद्रशेखर तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने