भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने बदलाव यात्रा के 17वां दिन नगर निगम के वार्ड नंबर 1 ग्राम सिंगरा खुर्द एवं सिंगरा कला में लोगों से मिलकर उनकी जन समस्याओं से अवगत हुआ और उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र बनने के बाद निगम में भाजपा के मेयर सांसद विधायक का ही राज पाट रहा फिर भी वार्ड नंबर 1 में दलित एवं गरीबों के इलाकों में कोई विकास का काम नहीं हुआ ना तो सड़क बना ना नाली बना और न हीं एक लाइट भी लगा एक भी आवास योजना का लाभ दलित बस्ती के लोगों को नहीं मिला है इससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा के विधायक एवं जनप्रतिनिधि गरीब एवं दलित विरोधी है इन्हें सिर्फ बड़े पूंजीपति और कॉर्पोरेट घराने का काम करना अच्छा लगता है जितना विज्ञापन के खर्चे से शहर के पूर्व मेयर वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक ने अपना चेहरा चमकाया है उतना में दलित इलाकों में कई आवास बन जाता। सैकड़ो खपड़ैल मकान में प्लास्टिक लगाकर रहने को दिवस है दलित परिवार। जनसंपर्क अभियान में सिंगर के बिहारी शुक्ला ने कहा कि सीपीआई के बदलाव यात्रा के अगुवाई करने वाले रुचिर तिवारी का साथ सभी लोग दें यह समय की मांग है।मौके पर युवा कम्युनिस्ट नेता अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलित ,गरीब मजदूरों के विकास के लिए सीपीआई को मजबूत करें एवं भाकपा के विस उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी को बिधानसभा भेजने का काम करें। बदलाव यात्रा में किसान नेता रामराज तिवारी, अधिवक्ता ललित शुक्ला, रवि भूइंया,बाबुलाल भूइंया, सुशील शुक्ला, रितेश आर्यन सहित कई लोग थे।
Tags
पलामू