डाल्टनगंज- भंडरिया विधानसभा मांग रहा बदलाव : रूचिर |CPI Palamu- Ruchir kumar Tiwari


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला सचिव एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड के बेड़मा, बभंडी, चौपरिया, कोठी महुआ, पचलेवा, अंमवाही गांव में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जहां यह पाया कि इस इलाके में में ट्रांसफार्मर खराब है लेकिन इस और ना तो विभाग का और नहीं जनप्रतिनिधियों का ध्यान है । वहीं जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान भाजपा के विधायक में विकास के नाम पर केवल अपना विकास कर अपनी गरीबी दूर कर लिया लेकिन जनता की जन समस्या और स्थिति वहीं के वहीं बनी हुई है वही हाल कांग्रेस के रहे पूर्व जन प्रतिनिधियों का भी रहा है। डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में विकास का एक भी काम नहीं पूरा हुआ वहीं नल जल योजना के तहत लगा नल का निर्माण घटिया हुआ है। खेती भगवान भरोसे रह गया। कम्युनिस्ट नेता जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जनता को चलने का काम किया है इस बार कम्युनिस्ट पार्टी के युवा उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी को जनता विकल्प के रूप में चुने। मौके पर निरंजन कमलापुरी ने कहा कि सभी बेस्ट समाज इस बार रुचिर तिवारी जुझारू एवं कर्मठ उम्मीदवार को जीतने का संकल्प ले। मौके पर नगर सचिव सुरेश ठाकुर ने कहा कि डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा में बदलाव जरूरी है। मौके पर राम जन्म भुइया , नसीम राइन, आयुष पांडे, अविनाश मिश्रा, आर्यन पांडे, सुषमा मुरमा, भीकम यादव विष्णु राम बालकिशन उरांव सहित कई लोग।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने