कमिश्नर ने लातेहार एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का लिया जायजा |commissioner took stock of the polling station


विधानसभा चुनाव 2024: के दृष्टिगत पलामू प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा आज 73-मनिका एवं 74-लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। मध्य विद्यालय अम्बाकोठी लातेहार बाजार स्थित मतदान केंद्र के भ्रमण के दौरान आयुक्त की मुलाकात एक 90 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की वरिष्ठ मतदाता प्रतीभा देवी, पति लखन प्रसाद अग्रवाल से हुई। आयुक्त ने उनसे बातचीत कर मतदान करने की अपील की और मतदान को लेकर उनके उत्साह की सराहना की। 

आयुक्त ने मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली न्यूनतम सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन किया। उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा इनके निबंधन, मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैंप, व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर की व्यवस्था तथा मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, मतदान कक्ष में बिजली कनेक्शन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पंखा आदि न्यूनतम सुविधाओं से अवगत हुए। साथ ही कमियों को शीघ्र दूर करने का निदेश दिया।

आयुक्त ने पुरूषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, रनिंग वाटर एवं शौचालय के रास्ते में साइनेज लगवाने का निदेश दिया। वैसे मतदान केन्द्र जहां शौचालय क्रियाशील नहीं है, वैसे मतदान केन्द्रों पर शौचालय को अतिशीघ्र क्रियाशील बनाते हुए क्रियाशील बनाने एवं उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने तथा मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। मतदान के लिए पंक्ति में खड़े मतदाताओं को भी बैठने के लिए पंक्ति के बीच-बीच में कुर्सी रखवाने का निदेश दिया। 

उन्होंने मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया।  

आयुक्त के भ्रमण के दौरान आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के भ्रमण मेंं मनिका के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार,अंचल अधिकारी संतोष शुक्ला तथा लातेहार के मतदान केन्दों के भ्रमण में लातेहार नगर पंचायत के नगर प्रशासक राजीव रंजन,  जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, प्रमंडलीय जनसंंपर्क कार्यालय के एपीआरओ बिजय कुमार ठाकुर, लातेहार की सहायक जनसंंपर्क पदाधिकारी सुधा राज एवं संबंधित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।

73-मनिका विधानसभा के इन मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने लातेहार जिले के 73-मनिका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान भवन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बाड़ी, ग्राम पंचायत भवन, सिंजो, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदबेलवा, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दुन्दू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मटलौंग, पंचायत सचिवालय, मटलौंग एवं राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसही के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। 

74-लातेहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के इन मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

आयुक्त ने 74-लातेहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र भवन राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम, राजकीय बुनियादी विद्यालय, बालिका स्कूल सीएम ऑफ एक्सिलेंस बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवाटीकर एवं मध्य विद्यालय अंबाकोठी, लातेहार बाजार के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। 

मतदाताओं को दिलाई शपथ

आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान पदाधिकारी, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित वहां उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने