गांधी जयंती के मौके पर मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नगर निगम आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ,संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव सहित अनेक वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहे। स्वच्छता अभियान में संत मरियम स्कूल के बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर निगम प्रशासन और बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से गांधी पार्क सहित शहर के अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही निगम आयुक्त द्धारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
मौके पर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि स्वच्छता को हम सभी अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें ताकि बेहतर वातावरण का निर्माण हो सके। स्वच्छ वातावरण ही विकास की मूल नीव है।
Tags
पलामू