मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन,स्वच्छता के आधार पर शहर के तीन सर्वश्रेष्ठ पंडालो को किया जायेगा पुरस्कृत


दुर्गा पूजा के अवसर पर मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इसके तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाना है।पूजा एवं त्योहारों के मौके पर अक्सर श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा पंडालों के समीप खाद्य पदार्थों एवं अन्य ठोस अपशिष्ट का बढ़ना आम बात है जिससे गंदगी फैलती है।बेहतर सफाई के प्रबंधन का उत्तरदायित्व आयोजनकर्ता,स्थानीय नागरिकों,दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं का भी है।इस प्रयास को प्रभावी बनाने व स्वच्छता के प्रति शहर वासियों के बीच जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

कुल 80 अंको की होगी प्रतियोगिता,निगम के टीम द्वारा कुल 8 बिंदुओं पर किया जायेगा मूल्यांकन

यह प्रतियोगिता कल 80 अंकों का होगा जिसमें 8 बिंदु शामिल है.सभी बिंदु के 10 अंक निर्धारित किए गए हैं.निकाय द्वारा गठित टीम के सदस्य 10,11 व 12 अक्टूबर को पंडालो का निरीक्षण करेंगे।इस दौरान जिन पंडालों में गाइडलाइन के अनुरूप सबसे बेहतर व्यवस्था पाई जाएगी उसी के अनुरूप उसे नंबर प्रदान किया जायेगा जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ तीन पंडालो को पुरस्कृत किया जाएगा।इस संदर्भ में अधिक जानकारी हेतु नगर निगम के एसबीएम कोषांग के मो नंबर:7277311538 पर कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने