अनियमितता पूर्ण चौकीदार बहाली को रद्द करे सरकार : आशीष भारद्वाज |Chowkidar Cancel Reinstatement


उपयुक्त पलामू के विज्ञापन संख्या 01/24 के आधार पर ज़िले में चौकीदार बहाली प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। ये बहाली दो चरणों में थी प्रथम चरण लिखित परीक्षा का था, दूसरा चरण शारीरिक परीक्षा था। बहाली बिट वाइज थी और हरेक बिट में उस बिट में पड़ने वाले गाँव के नाम अंकित है जहां के अभियार्थी ही उसमे आवेदन कर सकते है और उन्हीं का आवेदन स्वीकार्य होगा। लेकिन इसकी घनघोर अनदेखी करते हुए ज़िला प्रशासन ने किसी अन्य बिट के भी अभ्यर्थियों का या जिनके गाँव का नाम ही बिट में नहीं है उनका भी आवेदन को स्वीकारा है तथा बिट वाइज नियमावली का अनदेखा करते हुए ऐसे अभियार्थियों का लिखित परीक्षा भी ले लिया गया है। सरकार के पोर्टल पर जो विज्ञापन परदर्शित है उसमे पॉइंट संख्या 7 के बाद सीधे पॉइंट संख्या 10 का वर्णन है बीच के पॉइंट ग़ायब है । शारीरिक परीक्षा में भी घोर अनियमितता बरती गई है, कुछ ऐसे अभियार्थियों को भी क्वालीफाई कर दिया गया है जो दौड़ के अंतिम बिंदु तक नहीं पहुँचे, कुछ ऐसे अभियार्थियों का भी रिजल्ट आया है जो आधे दौड़ से ही बाहर हो गये है, कुछ अभियार्थियों को प्रशासनिक पदाधिकारी पकड़कर दौड़ाकर दौड़ के अंतिम बिंदु तक पहुँचा रहे है ऐसा वीडियो साक्ष्य है। इन्ही बिंदुओं को लेकर आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों चौकीदार परीक्षा के अभियार्थियों ने उपायुक्त पलामू से मुलाक़ात कर उन्हें इस परीक्षा में कदाचार हुई है इस बात से अवगत कराया । युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने बताया की प्रथम दृष्टया में ही ये दिख जाता है कि इस परीक्षा में अनियमितता हुई है हमने सभी बिंदुओं को उपायुक्त पलामू के समक्ष रख दिया है और उनसे ये माँग किया है कि इस परीक्षा को रद्द कर पुनः बहाली परीक्षा आयोजित की जाये। उपायुक्त पलामू ने ये विश्वास दिलाया है कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो वे उसकी जाँच करेंगे, तब ही इसकी कोई अगली प्रक्रिया करेंगे। उपायुक्त महोदय ने ये भरोसा दिलाया है की संपूर्ण वीडियो फुटेज और लिखित शारीरिक परीक्षा व नियमावली प्की वे स्वयं जाँच करेंगे । श्री भारद्वाज ने कहा कि ग़रीब- गुरबा का बच्चा ही चौकीदार जैसे निम्नस्तरीय पद के लिए आवेदन करता है ऐसे में अगर उसका अधिकार कदाचार कर किसी अन्य अयोग्य को परोसा जाएगा तो हम चुप नहीं रहेंगे। अपने हर भाई के हक़ और अधिकार की लड़ाई अंत तक लड़ेंगे। उपायुक्त महोदय को जल्द से जल्द इसपर संज्ञान लेते हुए इस कदाचारपूर्ण परीक्षा को रद्द कर पुनः इस परीक्षा का आयोजन करना चाहिए वरना इसपर हम वृहद् आंदोलन करेंगे। उपायुक्त पलामू के कार्यालय में उपस्थित अभियार्थी संटू यादव, जयप्रकाश कुमार, आयुष कुमार, राजकुमार कुमार, राकेश कुमार, मानती कुमारी, ब्रजेश पाल, बिकेश साव, धनी साव, शिव कुमार, कल्पना कुमारी, बबलू साव, संजीत कुमार, आकाश कुमार, राजा कुमार, राकेश कुमार, मृतुंजय सिंह आदि सैकड़ों अभियार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने