सी.बी.एस.ई जोनल स्केटिंग में प्रतिभाग करने हेतु एम.के.डी.ए.वी. की टीम लखनऊ के लिए हुई रवाना |CBSE Zonal Skating


एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की 8 सदस्यी रोलर स्केटिंग टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई। यह टीम सी.बी.एस.ई द्वारा 7 से 9 अक्टूबर 2024 तक आयोजित ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 वृंदावन योजना लखनऊ में 6 अक्टूबर को पहुंचेगी। यह टीम रांची चोपन एक्सप्रेस से चोपन एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस से लखनऊ जाएगी। 

विद्यालय की टीम को रवाना करते हुए डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज, डॉक्टर जी.एन.खान ने बताया कि यह  टीम इस प्रतियोगिता हेतु पूर्णत: तैयार है। छात्रों को प्रशिक्षकों की निगरानी में निरंतर अभ्यास कराया गया है । ये छात्र संकुल स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर पूर्ण रूपेण उत्साहित हैं । सी.बी.एस.ई की प्रतियोगिताएं अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होती है। इनमें प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण हो जाता है। इन्हें एस.जी.एफ.आई द्वारा मान्यता प्राप्त होने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा एवं नौकरियों में अधिभार प्राप्त होता है, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होता है। डी.ए.वी प्रबंधन छात्रों के अकादमिक एवं शारीरिक विकास पर सामान बल देता है, जिससे उनका चहुंमुखी विकास हो सके।  मैं छात्रों को इस प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामना देता हूं। 

विद्यालय की टीम में अंकित शुक्ला 12वीं, शिवम कुमार, प्रतीक भारद्वाज 10वी, आर्यन राज, मन्नत कुमार 9वी, अगम्य रंजन छठी,रचित राज चतुर्थ एवं अद्वैत रंजन तृतीय कक्षा के छात्र सम्मिलित हैं। यह  टीम विद्यालय के खेल शिक्षक श्री ओंकार शरण मिश्र की देखरेख में गई है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार, श्री राजीव कुमार मिश्रा, श्री विक्रम राय, श्री मयंक सिंह एवं सुश्री अपर्णा पांडे उपस्थित थीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने