पलामू। संत मरियम आवासीय विद्यालय में बुधवार को संध्या में हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श , छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, पूजा देव, संगीत शिक्षक श्याम किशोर पांडे व अन्य ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया व कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो बच्चों के साथ इन्होंने स्वच्छ एवं सुंदर भारत बनाने के लिए एक साथ संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को सुंदर, स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने के लिए सबसे पहले हमें अपने मन मस्तिष्क और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए संकल्पित होना होगा। क्योंकि सुंदर वातावरण एवं स्वच्छ आत्मा में ही परमात्मा की वास होती है। और जब देश के हर एक नागरिक अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जिम्मेवारी का कदम बढ़ायेगा तो निश्चित रूप से हमारा देश अपने आप स्वच्छ, समृद्ध एवं विकसित बनेगा।
Tags
पलामू