जनहित में किए कार्यों के लिए अविनाश देव ने सूबे के सीएम को नवरात्र का दिया शुभकामनाएं |Avinash Dev wishes Navratri to the CM of the state


पलामू।
कार्यकाल के शुरुआती दौर से ही माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का प्रकृति ने साथ नहीं दिया। कोरोना के वैश्विक महामारी हो या विपक्षियों का दमन हमेशा माननीय घायल रहे। कोविड में माननीय हेमंत सोरेन जी ने जनहित में जो कार्य किए उसे जमाना याद रखेगा। मजदूर हित में इन्होंने जो साहसिक पहलकदमी उठाया झारखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज से अपने वतन पहुंचाना काबिल ए तारीफ है। विषम परिस्थिति में भी सबों को कुछ न कुछ दिया। हाल के मइयाँ सम्मान योजना लाजवाब योजना रहा। दशहरा दुर्गापूजा नवरात्र के अवसर पर जनहित में किए कार्यों के लिए मिल कर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र व तस्वीर देकर शुभकामना दिया और उज्जवल भविष्य हेतू मंगल कामना किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने