पलामू। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है ,सभी दल अपने अपने स्तर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।एक सामाजिक संस्था होने के नाते वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट हर फिल्ड में अपनी भागीदारी निभाता है ,और सामयिक मुद्दों पर भी हमेशा मुखर रहती है यह संस्था! पिछले लोकसभा चुनाव में भी वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने गांव गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया था । इसी क्रम में आज यह संस्था गिरिवर स्कूल (+ 2 ) के बच्चों के बीच पहुंची ।ये बच्चे भावी वोटर्स हैं साथ ही इन्हें यह जिम्मेदारी दी गई कि ये सभी अपने अपने अभिभावकों को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि परिवार का जो भी सदस्य 18 साल या इससे ऊपर का है वो उसदिन सारे काम छोड़कर पहले वोट देने जाए।
संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है। हम सभी को अपनी मनपसंद सरकार चुनने का हक है ।इसलिए सिर्फ घर में बैठकर दोषारोपण करने से ज्यादा जरूरी है अपने मताधिकार का प्रयोग करना।इस अभियान में मयूरेश द्विवेदी ने वोटिंग के इतिहास की जानकारी बच्चों को दी साथ ही यह भी बताया कि मतदान क्यों जरूरी है। सामाजिक कार्यकर्ता और इस टीम के संरक्षक श्री पंकज लोचन जी ने मतदान के लिए हर व्यक्ति को प्रेरित करने की बात कही।खासकर उन्हें जरूर प्रेरित करें जो वोटिंग के प्रति उदासीन रहते हैं।लक्ष्य श्रेष्ठ ने सभी बच्चों से अपील की कि 18 साल का होने पर एक एहसास होता हे कि हम बालिग हो गए उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह एहसास है कि हम वोट देने के लायक हो गए और देश निर्माण में हमारी भी भागीदारी है।अंत में राखी सोनी ने मतदान के लिए सरकार द्वारा जारी शपथ-पत्र पढ़कर सभी शिक्षकों और व्यस्क छात्रों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कई शिक्षक और प्राचार्य श्री नीरज कुमार द्विवेदी उपस्थित थे।इन सबने टीम वरदान का ऐसे आवश्यक जागरूकता अभियान के लिए धन्यवाद दिया।
Tags
पलामू