पलामू के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप के तहत हुए कई कार्यक्रम, मतदान के लिए मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक |Assembly Election Palamu



पलामू के प्रत्येक मतदाता आगामी 13 नवंबर 2024 को पलामू में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर सके, इसके लिए पलामू जिला प्रशासन एक-से-बढ़कर एक पहल कर रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के 75-पांकी, 76- डालटनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छतरपुर एवं 79-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं प्रशासनिक एवं निजी संस्थानों में कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं भी जिले के अति दुर्गम क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल में जुटे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश वैसे तो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों एवं प्रखंड,गांव-पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, परन्तु लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को फोकस करते हुए वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत मतदाता मतदान कर सकें। मतदान केन्द्रों एवं अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता सहित अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता लाया जा सके। स्कूली बच्चों ने एक ओर जहां प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मतदान के लिए मतदाता शपथ ले रहे हैं। एलईडी वैन के माध्यम से चुनावी जागरूकता गीत एवं वीडियो का प्रसारण भी कराया जा रहा है। आयोजनों एवं गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं में मतदान को लेकर अच्छा माहौल तैयार हो रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रतिशत कम हुआ था, उन मतदान केंद्र एवं उसके आसपास के क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों पर भी आयोजन एवं गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

एलईडी वैन से प्रसारित हो रहा मतदान जागरूकता संबंधी वीडियो:-



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने