विश्रामपुर, पांडू क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था होगा बहाल, किसान होंगे खुशहाल : अंजू सिंह |Assembly Election Palamu


77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार अंजू सिंह ने विश्रामपुर, पांडू क्षेत्र में तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने पांडू प्रखंड के ओबरा, बेलहरा, गोलपा,रतनाग, नेवरी,पोखरी, गुवासरई, कजरू, मुसीखाप सहित दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर जनसंंपर्क अभियान चलाया। 
उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से विधायक रहे रामचंद्र चंद्रवंशी सिर्फ अपना कॉलेज और पैट्रोल पंप बनवाने का कार्य किया है। क्षेत्र के विकास एवं आमजनों को आगे बढ़ाने संबंधित कार्य बिल्कुल ठप पड़ गया है। जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव चाहती है।  विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अंजू देवी के  साथ हैं और उनकी विजयी सुनिश्चित है।  विधायक बनने पर विश्रामपुर के पांडू प्रखंड का बाकी और झांझी बांध बनवाकर पांडू को धान का कटोरा बनाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा अन्य सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को समर्पित करते हुए उन्हें लाभान्वित करने का काम होगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा। विकास होने से जनता पलायन को मजबूर नहीं होंगे। जनसंंपर्क अभियान में सपा के कई नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं मतदाता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने