पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है : रूचिर तिवारी |Assembly Election Palamu


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज के भावी विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने आज मेदनीनगर निगम के वार्ड नंबर 17, श्रीरामपथ, वार्ड नंबर 6, 7 एवं सदर प्रखंड के पोखराहा कला, पोखराहा खुर्द,खैराटी टोला,रजवाडीह आदि जगह जनसंपर्क अभियान किया और कहां की 25 साल नामधारी, 5 साल पूर्व मंत्री त्रिपाठी एवं 10 साल भाजपा के विधायक ने कुर्सी पर बैठकर सिर्फ अपना संपत्ति बढ़ाया शहरी इलाका में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है वहीं ग्रामीण इलाकों में इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी भी सड़क नहीं बना क्योंकि इतने सालों में सिर्फ इन जनप्रतिनिधियों ने अपना विकास किया अपनी संपत्ति बढ़ाया ऐसी स्थिति में जनता स्वयं करें बदलाव विश्व के मजदूर नौजवान  बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं किसी भी पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने इसकी शुद नहीं लिया और आज चुनाव आने के बाद झूठी प्रतिज्ञा करते फिर रहे हैं। मौके पर अधिवक्ता त्रिपुरारी तिवारी ने कहा कि बदलाव के लिए एक बार डाल्टनगंज विधानसभा की जनता जनार्दन जीतने का संकल्प लें। जनसंपर्क अभियान में अशोक तिवारी, पूनम उपाध्याय, शशिकांत तिवारी ,प्रिया रंजन तिवारी, अभिषेक कुमार, नसीम राइन, सोनू अहमद, रोशन पासवान, अश्वनी त्रिपाठी, राहुल कुमार तिवारी, शुशील शुक्ला सुनील उरांव, शंकर चंद्रवंशी, अभिषेक भुइंया शहीत कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने