अंजू सिंह ने कई गांवों में चलाया जनसंंपर्क अभियान, कहा बिश्रामपुर में परिवर्तन की बयार,अबकी बार सपा के उम्मीदवार |Assembly Election Palamu


सपा उम्मीदवार अंजू सिंह के पक्ष में वोट के लिए गोलबंद हो रहे विश्रामपुर के मतदाता

पलामू। 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार अंजू सिंह ने आज विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर में परिवर्तन की बयार बह रही है। अबकी बार सपा को जनसमर्थन मिल रहा है। सभी मतदाता मतदान कर उन्हें जिताने के लिए आगे आने लगे हैं। प्रत्याशी अंजू सिंह ने कहा कि जब वह जीत कर आएंगी, तो क्षेत्र के जनता के विकास एवं उनके स्वावलंबन हेतु वृहत रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि पर अपनी जीवन-बसर कर रहे हैं। कृषि में तकनीकी विकास किया जाएगा। तकनीक आधारित खेती से  किसानों की आय बढ़ेगी और वह समयबद्ध तरीके से खेती कर सकेंगे।  इसके अलावा सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम होगा। इससे किसानों के खेत को पानी मिल सकेगा और वह अनाज का अधिक उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे। साथ ही विश्रामपुर क्षेत्र के युवाओं में जो बेरोजगारी का आलम है, उसे भी दूर किया जायेगा। युवाओं को रोजगार दिलाने से लेकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के दिशा में कार्य किया जाएगा। अंजू सिंह ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के शंखा, टोना, निमिया, लड़ंगाहा, विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र सहित अन्य कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंंपर्क अभियान में सपा के कई नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं मतदाता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने