पलामू प्रमंडल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की व्यापक तैयारी चल रही है। मतदाता अत्यधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और मतदान करें। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं चुनाव आयोग के निदेश पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मतदानकर्मियों एवं अन्य सभी मतदाताओं की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं और दुरूस्त हो एवं मतदान पूर्व व्यापक तैयारी पूर्ण कराई जा सके, इसके लिए आज स्वयं प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। आयुक्त 75-पांकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का आकलन किया।
आयुक्त राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राजोगाड़ी स्थित मतदान केंद्र संख्या 140, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामसागर के मतदान केंद्र संख्या 151 एवं 152, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, ओरिया के मतदान केंद्र संख्या 147 एवं 148 तथा राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय, नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के मतदान केंद्र संख्या 137 एवं 139 का भ्रमण कर वहां उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का आकलन करते हुए सुविधाएं बेहतर करने का निदेश दिया।
आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के निबंधन, मतदान दिवस के दिन उनके लिए परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैंप एवं व्हील चेयर, मतदाताओं के लिए लगे लाइन के बीच उनकी सुविधा हेतु बेंच या कुर्सी लगाने, बारिश या धूप से बचाव के लिए शेड, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ एवं क्रियाशील शौचालय, मतदान कक्ष में बिजली कनेक्शन, समुचित प्रकाश व्यवस्था, पंखा, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मेडिकल कीट, मतदाताओं के सहयोग हेतु वोलेंटियर का सहयोग आदि से संबंधित आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का सूक्ष्मता से आकलन किया। उन्होंने बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करने, उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था एवं ब्लीचिंग पाउडर डालकर शौचालय को स्वच्छ रखने, शौचालय जाने वाले रास्तों के लिए साइनेज लगाने संबंधी निदेश दिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की कमियों को शीघ्रता-शीघ्र दूर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध होने से चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकेगा। इससे पलामू प्रमंडल का मतदान प्रतिशत अधिक होगा।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने आनेवाले मतदान कर्मियों की सुविधा का भी ख्याल रखते हुए न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
भ्रमण के दौरान नीलाम्बर -पीताम्बरपुर प्रखंड के अंचल अधिकारी-सह-प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय के एपीआरओ बिजय कुमार ठाकुर सहित कई मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे।
Tags
पलामू