विधानसभा चुनाव के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.इसी क्रम में कोयल रिवर व्यू पॉइंट पर रविवार शाम फ़ूड फेस्टिवल व दिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया.इस दौरान कोयल नदी के तट पर विभिन्न तरह के व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए थे.सभी स्टॉल से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा था.इसी तरह नदी के तट पर सैकड़ो दिये जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया.कोयल रिवर पॉइंट पर आने वाले आगंतुकों को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान द्वारा मतदाता मार्गदर्शिका देकर लोगों से आगामी 13 नवंबर को वोट देने की अपील की जा रही थी।
Tags
पलामू