व्यवस्था में बदलाव एवं भ्रष्टाचार पर लगाम हेतु एक मौका दे जनता जनार्दन : रूचिर तिवारी |Assembly Election Palamu


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने आज सदर अंचल के चियांकी, सुआ,कौड़िया,
 चुकरु पोलपोल,  पोखराहा
नउवाढ़ोड़,बड़की नेभी, सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान को तेज कर चुनाव प्रचार अभियान को तेज किया मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शुरू से गरीब मजदूर किसान दलित आदिवासियों एवं मिडिल क्लास के हक एवं अधिकार के लिए लड़ते आई है और आज इसकी प्रासंगिकता बढ़ गई है जरूरत है हमारे हाथों को मजबूत कर मुझे यहां के जनता जनार्दन एक बार विधानसभा भेजने का कष्ट करें ताकि मैं उनके विकास रोजगार शिक्षा, सिंचाई एवं स्वास्थ्य के लिए काम कर सकूं। जनसंपर्क अभियान में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो ने कहा कि जात पात के भेदभाव से ऊपर उठकर रुचिर तिवारी के पक्ष में आम जनता मतदान करें सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी ही आम जनता क्या विकास कर सकती है। मौके पर बुधिजीवी के नेता अशोक तिवारी ने कहा कि सभी बुद्धिजीवी वर्ग पढ़े लिखे ईमानदार युवा प्रत्याशी रुचिर कुमार तिवारी को एक बार विधानसभा भेजने का कम करें डाल्टनगंज विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलितों के हितों की रक्षा हमेशा से लाल झंडा करते आई है रुचिर तिवारी दलित हितों की रक्षा सेवक बनाकर करेंगे। जनसंपर्क अभियान में वीरेंद्र प्रसाद, करीमन मांझी, फेंकन उरांव, सरवन चौधरी, राहुल कुमार तिवारी, हरिनंदन सिंह, आर्यन ज्ञान रंजन शहीत कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने