पलामू जिले में आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है,इस दिन के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग तैयारी की जा रही है।जिले के पांचो विधानसभा में नामांकन समाप्त होने के पश्चात प्रशिक्षण,आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों का पोस्टल बैलेट से मतदान,होम वोटिंग,स्वीप गतिविधि,एफ़एलसी आदि सहित सभी गतिविधियों में तेजी आयी है।इसी कड़ी में 13 नवंबर को सभी लोग आसानी से मतदान कर सकें इस हेतु वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण का भी कार्य प्रारंभ हो गया है।
लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है मतदाता पर्ची, 13 नंवबर को आप सभी ज़रूर करें मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 26 अक्टूबर से ही बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची पहुंचने का कार्य शुरू है.उन्होंने बताया कि मतदान से पांच दिन पूर्व यानी 8 नंवबर तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.उन्होंने सभी बीएलओ से आहवान किया कि निर्धारित समय पर मतदाताओं को वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण करें,ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन यानि 13 नंवबर को वोट करने के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाये।
Tags
पलामू