पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाई : रूचिर तिवारी |Assembly Election Palamu


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टेनगंज से भावी विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने , बेलवाटीका  पंपुकल चैंनपुर प्रखंड के चेड़ाबार, पूर्वडीहा,कोलुहवा, करडीह, पूर्वी लिटकी ,पतरिया,केकतुआ, रामपुर आदि गांव में जनसंपर्क अभियान को तेज किया। आम लोगों से मिलने के बाद मूर्ति देवी, रामनाथ चौधरी, कुंती देवी सहित सैकड़ो लोगों ने कहा कि अभी तक उनका पक्का का आवास नहीं बना है। ऐसी स्थिति में यह प्रतीत होता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों की ने आम जनता को सिर्फ छलने का काम किया भाजपा के विधायक और कांग्रेस के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी और इंदर सिंह नामधारी ने सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया  ऐसी स्थिति में जनता इस बार बदलाव करें और कम्युनिस्ट पार्टी को के पक्ष में मतदान करें। जनसंपर्क अभियान में अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने नौजवानों को गोलबंद होकर सीपीआई के उम्मीदवार रुचिर तिवारी के चुनाव चिन्ह हसुवा बाली छाप के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। जनसंपर्क अभियान में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र का विकास रुक गया है अभय कुमार भूइंया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में दलित आदिवासियों का विकास का कोई काम नहीं हुआ है दलित आदिवासियों के एकमात्र पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी है जनसंपर्क अभियान में शंभू राम, अशोक कुमार तिवारी, शंकर चंद्रवंशी, ललन पासवान, प्रेम तिवारी, रौशन उपाध्याय, अजीत ठाकुर, दीपक पाण्डेय, मुन्नाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने