भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज के विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने बारालोटा बुढ़ीबीर,गुरहा, धावाटाड़ ,पानेरीबांध,खोहरी,रबदा, चोठाटा , केवाल पर , नैनुआ,खुरा, कोदुवाडीह शहीद दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान को तेज कर हसवा वाली चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि युवा लोग इस पर इस बार विशेष रूप से ध्यान दें वह चुने की उनके प्रत्याशी सहज रूप से उनके पास मिलने वाला होना चाहिए जो उनके लिए काम करें जो उनकी रोजगार की बात करें जीतने के बाद काम नहीं तो 5000रु बेरोजगारी भत्ता लोगों को सहयोग दिलवाने की गारंटी करूंगा। वहीं किसानों के खेतों में पानी मिलेगा ग्रामीण सड़क को दुरुस्त किया जाऐगा। जिस प्रकार से पूर्व विधायक एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने छलने का काम किया है उसका हिसाब जनता चुकाएगी। सभा को किसान नेता रामराज तिवारी ने कहां की इस बार किस का बेटा रुचिर तिवारी मैदान में है। युवा नेता अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलित गरीब आदिवासियों का इकलौता पार्टी है कम्युनिस्ट पार्टी जिसके सच्चे ईमानदार नेता है रुचिर तिवारी। राज कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव जीतने के बाद शहर से लेकर गांव तक विकास की नई गाथा लिखेगी । जनसंपर्क अभियान में जमालुद्दीन, राहुल कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार आर्य रितेश, ज्ञान, आशीष साव सहित कई लोग थे।
Tags
पलामू