पीठासीन पदाधिकारी और पी वन पदाधिकारी को मिला प्रशिक्षण |Assembly Election Palamu


आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को स्थानीय गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में कुल 2080 पीठासीन पदाधिकारी और पी वन पदाधिकारी को 110 मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया गया.यह प्रशिक्षण अलग-अलग कुल 52 कमरों में दिया गया.इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मॉक पोल से लेकर दस्तावेजों की पैकिंग की  विस्तृत जानकारी दी गयी.मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम,वीवी पैट के कनेक्शन,संचालन एवं समस्त मतदान प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल,मतदान प्रक्रिया आरंभ करने, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट सील करने तथा मतदान प्रक्रिया बंद होने पर दस्तावेजों की पैकिंग सहित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को छोटे समूह बनाकर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वी||वीपैट की जानकारी दी गई.ईवीएम से मतदान कराने की विधिवत प्रक्रिया,मशीन की सीलिंग करने,वोटिंग करने,मतदान के आंकड़ो को एनकोर एप पर अपलोड करने एवं वोटिंग के पश्चात मशीन के सीलिंग के संबंध में सभी को जानकारी दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने